प्लाज्मा थेरेपी से पहली बार कोरोना संक्रमित का हुआ सफल इलाज: दिल्ली
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से लाखों लोगों की जान जा रही है, इसी दौरान कोरोना संक्रमण के उपचार में प्लाज्मा थेरेपी ने आशा की किरण दिखाई है। देश में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित व्यक्ति का कामयाब उपचार किया गया है। यह कामयाबी दिल्ली के निजी अस्पताल मैक्स के डॉक्टरों ने प्राप्त की है। बता दे इस थेरेपी से चार दिन में ही रोगी के ठीक होने से डॉक्टर बहुत ख़ुशी हैं। इस दौरान अस्पताल का कहना है कि डिफेंस कॉलोनी निवासी मरीज को चार अप्रैल को मैक्स अस्पताल के ईस्ट ब्लॉक में एडमिट किया गया था। उसी दिन जांच में उन्हें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
RANJANA