पीएम मोदी ने सिविल सर्विस डे पर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सर्विस डे पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है, इस मौके पर उन्होंने अपने द्वारा दिए गए भाषण का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है। इसी के साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “महान सरदार पटेल को सिविल सर्विस डे पर श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमारे प्रशासकीय तंत्र के विचार किये और उत्थान-उन्मुखी और सहानुभूतिशील पद्धति का निर्माण करने पर जोर दिया।
इसी दौरान कोरोना महामारी से लड़ रहे देश में अपने काम के द्वारा इस खतरनाक महामारी को ख़त्म करने में लगे सभी सिविल सर्विस के अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं. देश आज सिविल सर्विस डे मना रहा है, पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सिविल सर्विस डे के अवसर पर सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. कोरोना के विरुद्ध देश में लागू युद्ध में उनकी भूमिका की प्रशंसा भी करता हूं.
RANJANA