अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से मांगी रिपोर्ट: पालघर मॉब लिंचिंग केस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह अमित शाह जी से पालघर में हुई घटना के बारे में वार्ता की और केस में की गयी कार्रवाई की खबर दी। इस दौरान उन्होंंनेे कहा की दो पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। इसी के साथ ही मामले की जांच के लिए एडीजी सीआइडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया गया है। वही, पांच मुख्य आरोपियों सहित 98 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी दुर्घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा की कोई भी ये न समझे की प्रतिबंध हटा दिए गए है हमने केवल अर्थव्यवस्था को लेकर सोचा था, यदि इस तरह की घटना सामने आती रही तो हम कठोर फैसले लेंगे, इसके लिए आवश्यक है की ऐसी दुर्घटना फिर न दोहराये न हो।
बता दे महाराष्ट्र के पालघर में 17 अप्रैल को चोरी के शक में ग्रामीणों द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना के संबंध में गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
RANJANA