बंगाल सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर जारी किया आदेश
देश सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से खतरे में है. भारत में निरन्तर कोरोना वायरस संक्रमण के केसो में बढ़ोत्तरी आई है और इस लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी सबसे आगे होकर लड़ रहे हैं देश के कुछ इलाकों में निरन्तर आ रही दुर्व्यवहार की घटनाओं की सूचनाओं के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने अब बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अब सरकारी हेडक्वार्टर में ही रुकने का प्रबंध किया है.
इस दौरान राज्य में अस्पताल के किसी भी कर्मी को अब जब तक वह ड्यूटी पर रहेगा, घर जाने की आवश्यकता नहीं है. राज्य में अब स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नया रोस्टर प्रणाली लागू की गई है. जिसमें ड्यूटी1 हफ्ते निरन्तर रहेगी और अगले एक हफ्ते छुट्टी रहेगी. बता दे राज्य सरकार की तरफ से जो निर्देश लागू किए गए है, उसके मुताबिक राज्य में कई ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जो काफी दूर से प्रतिदिन अस्पताल आते हैं और वापस घर जाते हैं, इस संकट की घड़ी में ऐसा कर पाना सरल नहीं होता है.
RANJANA