महाराष्ट्र में शुरु हो रहा हैं काम श्रमिक वर्ग चिंता न करें: सीएम उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन को लेकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कल से हम कुछ वित्त-संबंधी गतिविधियों को शुरु कर रहे हैं, यदि हम ऐसा नहीं करेंगेे तो कोरोना महामारी की वजह से हम वित्तीय कठिनाई में पड़ जाएंगे। ऐसा हमें लॉकडाउन के बीच ही करना होगा।
यद्पि, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर सबसे अधिक है परंतु हमारे कई जिले ऐसे हैं जहां कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। हम केंद्र से अर्थव्यवस्था को लेकर बात करेंगे मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में उपाए निकलेगा। मैं प्रवासी मजदूर वर्ग से कहना चाहता हूं कि वो परेशान न हो। हम मंथर गति से महाराष्ट्र में काम शुरु कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मजदूरों से कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि जिस दिन यह महामारी ख़त्म हो जाएगी महाराष्ट्र सरकार आपको अपने घरों में वापस ले आएगी।
RANJANA