अक्षय तृतीया के दिन करे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा
देश में अनेक प्रकार के उत्सव मनाए जाते हैं. इन्ही त्योहारों में से अक्षय तृतीया भी है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अक्षय तृतीया की तारिख को बहुत विशेष माना जाता है. इस दिन जो भी काम किए जाते हैं उनसे शुभ फल हासिल होता है. बहुत सी जगहों पर अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है.
बता दे इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 26 अप्रैल को मनाया जाएगा. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार, अक्षय तृतीया पर इस बार 6 राजयोग बन रहे हैं. इस बार 6 राजयोग बनने के कारण अक्षय तृतीया की तारिख बहुत ही विशेष है. यद्पि, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से इस साल अक्षय तृतीया की चमक फीकी रहेगी.
आइये जाने अक्षय तृतीया के 6 राजयोग के बारे में, अक्षय तृतीया के दिन सूर्योदय के वक्त शंख, नीचभंग, पर्वत योग, अमला, रूचक और शश योग बन रहा है. इन 6 शुभ राजयोग के पड़ने के साथ अक्षय तृतीया के दिन अबूझ शुभ मुहूर्त पड़ रहा है.
RANJANA