हमारा उद्देश्य है कि आजीविका के लिए लोगों को काम मिले: सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की लागत पर कोई भी काम स्वीकृति नहीं होगा। इसमें किसी भी तरह का ढीलापन करने वाले को क्षमा नहीं मिलेगी और अधिकारी खुद इसके लिए उत्तरदायी होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा, कि जिलों में 20 अप्रैल से कौन-कौन से कार्य शुरू होने हैं, इसका फैसला जिला आपदा प्रबंधन समूह करे।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर केंद्र सरकार की गाइडलाइनो का सही तरह से जांच कर लें। इसके आधार पर ही जिले में बीस अप्रैल से गतिविधियां शुरू कराएं। कोरोना वायरस संक्रमण की लागत पर कोई भी कार्य नहीं होना चाहिए। हमारा लक्ष्य है कि आजीविका के लिए लोगों को काम मिले और कोई भी नागरिक प्रदेश में भूखा न सोए। मनरेगा के काम शुरू कराए जाएं और जिनके पास जॉब कार्ड नहीं हैं, उनके कार्ड बनवाए जाएं। बैठक के दौरान कहा गया कि मनरेगा में अब हर दिन मजदूरी 176 रुपये से बढ़ाकर 194 रुपये कर दी गई है।
RANJANA