पीलीभीत, प्रयागराज और हाथरस हुए कोरोना संक्रमण से मुक्त
यूपी के तीन जिले कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से आजाद हो गए हैं. इस दौरान गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पीलीभीत, हाथरस, प्रयागराज जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. ये पूरे प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोरोना के राष्ट्रीय औसत में सबसे बढ़िया पायदान पर है. यहां केस कम हैं. इसी के साथ ही ठीक होने वाले लोगों का आकड़ा अधिक है.
पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस वे जिले हैं जहां कोरोना संक्रमित रोगी उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और नए रोगी सामने नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए जिलों के प्रशासन को प्रतिदिन सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है.
RANJANA