दिल्ली को मिली रैपिड किट, शुरू होगी कोरोना संक्रमितों की जांच
दिल्ली को 42 हजार रैपिड किट मिल चुकी हैं. अब शीघ्र ही कोरोना वायरस संदिग्ध का परीक्षण का काम शुरू हो जाएगा. इसी दौरान कंटेनमेंट जोन में जांच शुरू की जाएगी. इसी के साथ ही आज किट के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह सूचना दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी कंटेनमेंट जोन में एक साथ रैपिड किट का उपयोग किया जाएगा. 20 अप्रैल से लॉकडाउन में रियायत के मामले पर उन्होंने कहा कि हम कुछ अलग नहीं करने जा रहे हैं. जो निर्णय केन्द्र सरकार करेगी, उसी को माना जाएगा. इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1760 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. वही, मरकजों की संख्या 1080 तक पहुंच चुकी है.
RANJANA