कृषि उपज को मंडी तक पहुंचने के लिए लांच हुआ किसान रथ
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद उत्पादन को मंडियों तक ले जाने वाली तकलीफों को दूर करने के लिए कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है। इसके माध्यम से किसान अपने मोबाइल एप से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुला सकता है। किसान रथ एप पर अभी कुल 5.7 लाख ट्रक मुहैया हैं, जिन्हें किसान अपनी आवश्यता के कारण से बुक कर सकते हैं। बुक करते वक्त ही ट्रांसपोर्टर से किराया, लादने और उतारने के बारे में बातचीत की जा सकती है।
इस एप के द्वारा किसान अपनी किसी भी उपज को अपनी आवश्कयता के हिसाब से संबंधित मंडियों में भेज सकता है। इसके अतिरिक्त किसान रथ एप पर कस्टम हायरिंग सेंटर भी दर्ज है। इसके माध्यम से खेती की अन्य आवश्यकताओं के लिए मशीनरी भी बुक की जा सकती है। एप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। इससे किसानों के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी कार्य मिलेगा, जिसका दोनों पहलू लाभ उठा सकते हैं,
RANJANA