हुंडई ने एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम के साथ की भागेदारी
हुंडई मोटर इंडिया ने ICU वेंटिलेटर्स बनाने वाली कंपनी एयर लिक्विड मेडिकल सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के साथ हिस्सेदारी की है। इस हिस्सेदारी के अंतर्गत कंपनी तमिलनाडु और अन्य राज्य में वेंटिलेटर्स के विनिर्माण करने के साथ ही आपूर्ति भी करेगी। इस भागीदारी के अंतर्गत HMI और ALMS पहले चरण में करीब 1000 वेंटिलेटर्स को बनाने का उद्देश्य रखा है।
बता दे वेंटिलेटर एक चिकित्सा उपकरण है जो स्वास्थ्य पेशेवरों के जरिये उन लोगों पर उपयोग किए जाते हैं जिन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है जो अपने फेफड़ों तक ऑक्सीजन की अग्रवर्ती संकेंद्रण के साथ हवा पहुंचाने में खुद को सांस लेने में अयोग्य हैं। इस दौरान हुंडई मोटर इंडिया के एमडी और सीईओ, एस एस किम ने कहा, “कोरोना के विरुद्ध जंग में वेंटिलेटर और अन्य श्वसन उपकरण अहम उपकरण हैं और इसके लिए भारत में वेंटिलेटर्स की लगातार सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए हुंडई और एयर लिक्विड मेडीकल सिस्टम्स एक साथ कार्य कर रहे हैं। एक सामाजिक रूप से उत्तरदायी और निगरानी ब्रांड के रूप में हुंडई हर तरीके से सामाज की सेवा करने के लिए सुपुर्द है और कोरोना के विरुद्ध भारत की लड़ाई में सरकार का साथ देना ही जारी रखेगा।
RANJANA