स्टूडेंट्स के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई: जेएनयू
देशभर में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन चल रहा है, इस बीच देश के प्रसिद्ध संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्र-छात्राओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की योजना बना ली है, जो लॉकडाउन के प्रावधानों का उल्लंघन कर खुले में घूम रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसे छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी जेएनयू कैंपस के अंदर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध सख्त अनुशासन-संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
जेएनयू ने इस संबंध में एक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जारी किया है। इस दौरान अधिसूचना में कहा गया है कि जेएनयू के जरुरी सेवा प्रदाता विश्वविद्यालय समुदाय की आवश्कयताओं को पूरा करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। परंतु यूनिवर्सिटी के विचाराधिकार में पाया गया है कि कुछ छात्र खुले तौर पर कोरोना वायरस की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में यह अपने साथ-साथ पूरे समुदाय को गंभीर स्वास्थ्य संकट में डाल रहे हैं।
RANJANA