भारतीय नौसेना के 26 जवान पाए गए कोरोना संक्रमित: मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच भारतीय नौसेना के 26 जवान कोरोना सक्रमित पाए गए हैं, इस दौरान मुंबई के कोलाबा में स्थित नेवी अस्पताल में इन सभी संक्रमितों को उपचार के लिये भर्ती करवाया गया है। सावधानी के तौर पर इन संक्रमितों के संपर्क में आये दूसरे लोगों की भी कोरोना वायरस की जांच करवाई जा रही है।
वही, सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे ने शुक्रवार को कहा था कि भारतीय सेना में से सिर्फ आठ लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। जिनमें आठ में से दो डॉक्टर और एक नर्सिंग असिस्टेंट हैं। इसी के साथ चार कोरोना संक्रमितों पर उपचार का प्रभाव दिखाई दे रहा है। सेना के जो जवान किसी कोरोना वायरस संक्रमितों के संपर्क में नहीं आए हैं, उन्हें वापस उनकी यूनिट में भेज दिया जाएगा। हमने पहले ही बंगलूरू से जम्मू और बंगलूरू से गुवाहाटी के लिए दो विशेषज्ञ ट्रेनों की व्यवस्था की हुई है। भारतीय नौसेना के कर्मियों को ऐसे वक्त पर कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है जब अमेरिकी नौसेना में इसके केस बढ़ रहे हैं।
RANJANA