20 अप्रैल से कारखाने खोलने और शादी को मिलेगी इजाजत: उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना को लेकर लागू दिशानिर्देश के अनुसार 20 अप्रैल से औद्योगिक क्षेत्रों में स्थिति कारखाने खोलने की प्रतिबंधात्मक इजाजत देने का फैसला लिया है। जिलाधिकारियों के जरिये से कारखानों में निर्माण शुरू करने की इजाजत दी जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक के दौरान कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र के जारी दिशानिर्देशों को पूर्ण तरह से कार्यान्वयन में लाने का निर्णय हुआ। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार 20 अप्रैल से प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में स्थापित छोटे से लेकर बड़े उद्योग संचालन करने के लिए सशर्त इजाजत देगी।
RANJANA