पांच जिले रेड जोन में और 14 जिले ग्रीन जोन में हुए शामिल: गुजरात
गुजरात में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से ग्रसितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान केंद्र सरकार ने राज्य के पांच शहरों को हॉटस्पॉट घोषणा कर रेड जोन में सम्मिलित किया है। इसी के साथ ही राज्य के पाटण जिला को क्लस्टर घोषित किया गया है। राज्य के 14 जिले ग्रीन जोन में सम्मिलित किए गए हैं। यद्पि, इन जिलों में भी कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के रेड जोन में शामिल पांच शहरों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 30 से अधिक व्यक्तियों की मौत हुई है।
वही, गुजरात राज्य में अहमदाबाद समेत कुल पांच शहरों में हॉट स्पॉट घोषित कर रेड जोन में शामिल किया गया है। इनमें कोरोना वायरस संक्रमण के 755 से अधिक रोगी पाए गए हैं। राज्य के ग्रीन जोन में गांधीनगर, भरूच, आणंद, कच्छ, महेसाणा, पोरबंदर, छोटाउदयपुर, गीरसोमनाथ, दाहोद, जूनागढ़, मोरबी, पंचमहाल, साबरकांठा और बनासकांठा शामिल हैं। यद्पि, इन ग्रामीण जिलों में भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
RANJANA