लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 60 हजार से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज
देशभर में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन जारी है। यद्पि, लोग इसके लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से नहीं मान रहे हैं। यूपी में 25 मार्च से अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 60,255 से अधिक लोगों के विरुद्ध 19 हजार 448 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
इस दौरान राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने वालों से अब तक 7.7 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है। वहीं बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अतिरिक्त डीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि राज्य में पिछले 22 दिनों में लॉकडाउन तोड़ने पर 23,030 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है। वही, अभी तक 855 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है
RANJANA