उत्तर प्रदेश में शराब उत्पादन शुरू करने के जारी हुए निर्देश
यूपी में शराब का निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। इस संबंध में आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने सरकारी आदेश लागू किया है। इसमें कहा गया है कि खुदरा शराब की दुकानों का प्रचालन शुरू कराने से पहले डिस्टलरी में उत्पादन शुरू कराएं।
इस दौरान उन्होंने आबकारी आयुक्त के पत्र के आधार पर यह आदेश दिया है। उन्होंने शराब के उत्पादन के समय सामाजिक दूरी और कोरोना वायरस से बचाव की शर्तों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।
प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के बीच अनेक सख्त शर्तों के साथ 11 तरह के उद्योगों के संचालन की इजाजत दे दी है। लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को ट्रैक पर लाने के लिए इसे महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है। उद्यमकर्त्ता 50 फीसद कर्मियों के साथ उद्योगों का संचानन शुरू कर सकेंगे परंतु उन्हें केंद्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
RANJANA