20 अप्रैल तक केदारनाथ धाम के रावल पहुंचेंगे उत्तराखंड: चारधाम यात्रा
भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के रावल 1008 भीमा शंकर लिंग 29 अप्रैल को धाम के कपाटोद्घाटन से पूर्व ऊखीमठ पहुंच जाएंगे। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें उत्तराखंड आने की इजाजत दे दी है। यद्पि, अभी ये निर्णय नहीं हुआ है कि वे किस मध्यस्थ से यहां आएंगे।
इस दौरान रावल ने जानकारी दी कि वे आज-कल नांदेड़ में हैं। सरकार से उन्होंने ऊखीमठ जाने की इजाजत मांगी थी, जो उन्हें मिल गई है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की सभी परंपराएं रावल की उपस्थिति में होती हैं। इस समय भी रावल पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति की चल उत्साह का उत्सव डोली के साथ केदारनाथ पहुंचेगे।
RANJANA