21 अप्रैल से लागू होगा मॉडिफाइड लॉकडाउन: सीएम गहलोत
राजस्थान में 21 अप्रेल से संशोधित लॉकडाउन लागू होगा. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 21 अप्रेल से प्रदेश में आयोजित तरीके से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने राज्य के ग्रामीण इलाकों और शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों में 20 अप्रैल के बाद से व्यवसायिक इकाइयों को शुरू करने करने के आदेश दिए हैं. इससे राज्य में शामिल प्रवासी कामगारों को भी व्यापार मिल सकेगा. सीएम अशोक गहलोत ने सीएम निवास पर लॉकडाउन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में 21 अप्रेल से मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू करने का निर्णय किया है.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने इसी क्रम में सरकारी कार्यालयों को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जरुरी सेवाओं में आने वाले विभाग पूर्ण तरह कार्य कर रहे हैं. इनके साथ ही अन्य कार्यालयों में भी आने वाले समय में काम शुरू किया जाए.
RANJANA