टांडा अस्पताल को कोरोना की जांच के लिए मुहैया हुई मशीनरी: हिमाचल
हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा को कोरोना वायरस महामारी की जांच में सहायता के लिए मशीनरी मुहैया करवाई है। बता दे संस्थान ने मशीनरी टांडा अस्पताल को भेजी। दोनों संस्थानों में अनुबंध ज्ञापन के बाद ही मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन से कोरोना वायरस नमूने की रिपोर्ट शीघ्र मिलेगी।
आइएचबीटी ने क्वालिटेटिव रियल टाइम पॉलिमरेज चेन रिएक्शन मशीन भेंट की है। इस मशीन के द्वारा सबसे पहले रोगी से नाक या ओरल स्वाब एकत्रित किए जाते हैं और उसमें मौजूद आरएनए को मापदंड विधि से निकाला जाता है। अगर सैंपल में कोरोना वायरस मौजूद है तो उसका आरएनए भी इस चरण में निकाला जाता है। उसके बाद आरएनए सैंपल क्यूआरटी-पीसीआर मशीन पर लोड किए जाते हैं, जहां आरएनए पहले सीडीएनए में बदल जाते हैं और उसके बाद थर्मल साइकिलिंग के द्वारा से वायरल सीडीएनए का विस्तरण होता है। उपयुक्त निश्चयात्मक एवं निगेटिव संयमो का इस्तेमाल करते हुए क्यूआरटी-पीसीआर मशीन क्लीनिकल सैंपलों में कोरोना वायरस का पता लगाती है।
RANJANA