यूट्यूब ने यूज़र्स के लिए लॉन्च किया UPI पेमेंट सिस्टम
गूगल के स्वत्वधारिता वाली कंपनी यूट्यूब ने भुगतान विकल्प के तौर पर युनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को जोड़ा है. UPI सुविधा को वर्तमान भुगतान विकल्प के साथ सशर्त रूप से पेश किया गया है. इस नए फीचर के द्वारा उपयोगकर्ता अंशदान के लिए भुगतान सीधे बैंक खाते से कर सकेंगे.
यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्युज़िक प्रीमियम के महीने के या क्वार्टली सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहक UPI ऐप्स का प्रयोग करके भुगतान कर सकते हैं. बताया गया कि UPI मोड का प्रयोग सुपरचैट और चैनल जैसे फीचर्स की सदस्यता लेने के भी किया जा सकता है, जिससे ग्राहक अपने फेवरेट यूट्यूब क्रिएटर्स से जुड़े रह सकते हैं. बता दें कि ये भुगतान प्रणाली केवल उन्हीं के लिए है जो यूट्यूब प्रीमियम आ यूट्यूब म्युज़िक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं. अवशेष यूट्यूब का ओरिजिनल शोज़ देखने के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं है,
RANJANA