यूपी में ऑनलाइन शिक्षा का बनाएं स्थायी मॉडल: सीएम योगी
केंद्र सरकार के दिशानिर्देश मिलते ही योगी सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए योजना बना ली है। पहले तो लॉकडाउन का पालन बहुत कठोरता से किया जाएगा। अलग-अलग विभागों के लिए काम करने और 20 अप्रैल से कुछ सेक्टरों को रियायत देने का खाका भी सरकार ने बना लिया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा का स्थायी मॉडल बनाने के आदेश दिए हैं।
बता दे केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया है। योगी ने दिशानिर्देश लागू होते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति और खाका तय कर लिया। लोकभवन में पत्रकारों से वार्ता में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जानकारी दी कि सीएम योगी ने लॉकडाउन के दूसरे चरण का कठोरता से पालन करने का निर्देश दिया है। इसी बुनियाद पर उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से बड़े निर्माण कार्यों को परिस्थितियों के आधार पर मंजूरी मिलेगी। इन निर्माण कार्यों में हाईवे, स्टेट हाईवे, हाउसिंग सोसायटी, मेडिकल कॉलेज और सड़क आदि का निर्माण कार्य शामिल हैं।
RANJANA