41 पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा उनके जन्म-स्थान: भारत
भारत-पाकिस्तान सहित विश्व के समस्त राष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं. इस दौरान इस घातक बीमारी के बीच भारत ने पाकिस्तान की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है. भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 41 पाकिस्तानी नागरिकों को उनके जन्म-स्थान भेज दिया है. बता दे वाघा बॉर्डर के द्वारा इन लोगों को सरहद के उस पार भेजा गया.
पाकिस्तान उच्च आयोग ने मंगलवार को यह आग्रह किया था. वही, विदेश मंत्रालय को लिखी चिट्ठी में पाकिस्तान उच्च आयोग ने कहा था कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पाकिस्तान के करीब 41 नागरिक कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण से फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान इनको गाड़ियों में सड़क मार्ग से वाघा बॉर्डर तक भेजने की अनुमति दी जाए. भारत सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए गुरुवार को इन नागरिकों को पाकिस्तान भेजने के लिए कहा, पृथक-पृथक स्थानों से आठ पृथक-पृथक गाड़ियों से इन सभी को वाघा-अटारी बॉर्डर द्वारा पाकिस्तान भेजा गया. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत ने अपनी समस्त सीमाएं सील कर रखी हैं|
RANJANA