भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाई वर्ल्ड कप में जगह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में 2021 मे होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया के विश्व कप में जगह बनाने का फैसला आईसीसी की महिला चैंपियनशिप टेकनिकल कमेटी द्वारा किया गया है। आईसीसी की इस कमेटी ने यह निर्णय लिया गया है कि सभी टीमो के मध्य तीनों ही सीरीज के अंक बराबर बांटे जाएंगे।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2021 का आयोजन न्यूजीलैंड में होना है। रैंकिंग के अनुसार, बाकी की अन्य चार टॉप प्वाइंट्स लेने वाली टीमो भी सीधा वनडे विश्व कप के लिए जगह बनाने में कामयाब होंगी। इसमें न्यूजीलैंड के साथ मेहमान टीम पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें हैं।
RANJANA