बांद्रा स्टेशन पर अफवाह के कारण से एकत्र भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन और ठाणे के मुंब्रा इलाके में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने के ऐलान के बाद प्रवासी कामगारों की अकस्मात बड़ी तादाद में सड़कों पर उतरकर गृहराज्य भेजे जाने की मांग करने लगे। बांद्रा में एकत्र करीब 2500 से अधिक लोगों की भीड़ को उनके घरों तक वापस भेजने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, ट्रेन चलने का एक मैसेज वायरल हुआ और बड़ी तादात में लोग स्टेशन पर एकत्रित होने लगे। वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ट्रेनें शुरू होने की अपवाद फैलाने वालों के विरुद्ध आदेश जारी किए गए हैं। भ्रम फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसके बाद अपने संबोधन में प्रवासी मजदूरों कामगारों को आश्वस्त करते हुए कहा, आप अन्य राज्यों से यहां आकर रह रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र सरकार आपकी सारी प्रबन्ध करेगी। लॉकडाउन का मतलब जेल नहीं है। लॉकडाउन खत्म होते ही राज्य व केंद्र सरकार आपको अपने घर जाने की व्यवस्था सरकार करेगी।
RANJANA