IT, ई-कॉमर्स और कॉल सेंटर सहित इन कंपनियां को मिली अनुमति: सरकार
देश में कोरोनावायरस महामारी संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. सरकार ने आज इस पर नए दिशानिर्देश भी जारी की है. इसके अनुसार, 20 अप्रैल से IT, IT एनेबल्ड सर्विसेज और ईकॉमर्स कंपनियों को कामकाज करने की अनुमति दे दी जाएगी. सरकार ने विशेषतौर पर IT सेक्टर्स को यह कहा है कि जब तक लॉकडाउन लागू रहता है तब तक वह अपनी 50 फीसदी कार्यबलों के साथ ही कार्य करे. यद्पि, ईकॉमर्स कंपनियों पर ऐसी कोई रोक नहीं है.
गृह मंत्रालय की ओर से लागू किए गए दिशानिर्देश के अनुसार, राष्ट्र की डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए सेवा क्षेत्र बहुत आवश्यक है. यह देश की आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है.” ईकॉमर्स की तरह ही सरकारी गतिविधियों के लिए IT, ITeS, डाटा और कॉल सेंटर का काम भी शुरू हो जाएगा. यद्पि, इस दौरान स्कूल और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लास ही चलेगी. इसी के साथ ही गृह मंत्रालय ने कृषि और इससे जुड़े सेक्टर्स में कामकाज करने की अनुमति दे दी है. 20 अप्रैल से विनिर्माण, SEZ के इंडस्ट्रियल यूनिट्स, एक्सपोर्ट से जुड़े यूनिट्सस, इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में कामकाज शुरू हो जाएगा.
RANJANA