तमिलनाडु में 30 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन: सीएम ई पलानीसामी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि को तीस अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक नए मामलो की पुष्टि हुई है, साथ ही राज्य में रोगियों की संख्या बढ़कर 1,070 से अधिक हो गयी थी.
बता दें कि तमिलनाडु से पहले ही ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना की सरकारें लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय ले चुकी हैं. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में भी कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का समर्थन किया था. तमिलनाडु लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय करने वाला पांचवा राज्य बन गया है.
RANJANA