सरकार देशभर में बनाएगी 20 लाख ‘सुरक्षा स्टोर’
भारत भर में लॉकडाउन के बीच सरकार की स्कीम देशभर में 20 लाख ‘सुरक्षा स्टोर’ बनाने का लक्ष्य है। कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव को रोकने के लिए लोगों एवं माल की आने -जाने पर 14 अप्रैल तक सार्वजनिक पाबंदी लगाई गई है और इसके आगे बढ़ने की संभावना है|
सूत्रों ने बताया कि सरकार की योजना गली मोहल्लों के किराना स्टोरो की पहचान करके उन्हें ‘सुरक्षा स्टोर’ में बदलाव करने की योजना है। यह स्टोर रोजमर्रा की वस्तुओं की पूर्ति करेंगे। इन दुकानों पर साफ-सफाई और सामाजिक दूरी से जुड़ी हर तरह की सावधानी बरती जाएगी। इन दुकानों को वायरसमुक्त भी किया जाएगा।
सरकार इस योजना को लागू करने के लिए पब्लिक कंपनियों को संयोजित करेगी। यह कंपनियां हर तरह के प्रोटोकॉल का पालन निश्चित करेंगी। साथ ही जरुरत की वस्तुओं के निर्माता के यहां से सामान लेकर किराना दुकानों तक उनकी पहुंच भी सुनिश्चित करेंगी। सूत्रों ने बताया कि उपभोक्ता मामलों के सचिव पवन कुमार अग्रवाल के साथ रोजमर्रा के ग्राहकों के लिए उत्पाद बनाने वाली सभी कंपनियां बैठक कर चुकी हैं।
RANJANA