पीएम मोदी ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए टास्क फोर्स का किया गठन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष मंत्रालय के अंतर्गत देश में कोरोना वायरस की बढ़ती महामारी की रोकथाम के लिए एक कार्य दल का गठन किया है. इस दौरान केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद येशो नाइक ने जानकारी देते हुए कहा, कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और टास्क फोर्स कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे.
नाइक ने बताया, ‘इस टास्क फोर्स का आयुर्वेद की वैज्ञानिक मान्यता के लिए गठन किया है जो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर काम करेंगे. ये आयुर्वेद और पारंपरिक दवाइयों के मेडिकल फॉर्मूले को कोरोना के विरुद्ध वैज्ञानिक तरीके से प्रयोग करने की दिशा में काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा, कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के इलाज में आयुर्वेद और होम्योपैथिक दवाएं प्रभावी सहायक है, नाइक ने बताया कि इस वक्त जब ऐलोपैथी जैसी विधिया असफल हो गई हैं. तब भारत आयुर्वेद के द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए तैयार है.
RANJANA