कोरोना से बचाव के लिए स्थापित किया गया सैनिटाइजिंग चेंबर: राजस्थान

राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के रोगियों में वृद्धि होती जा रहा है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आ चुके हैं. इसी के साथ ही शहर के 11 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है और अब लॉक डाउन खुलना भी मुमकिन नहीं लग रहा है. इसी बीच अब लोग ही कोरोना वायरस के प्रति जागरूक हो चुके हैं, राजधानी जयपुर के एक कॉलोनी में लोगों ने सावधानी बरतते हुए अपने यहां सैनिटाइजिंग चेंबर स्थापित कर लिए हैं,इसलिए जो भी व्यक्ति कॉलोनी में प्रवेश करें, वह सैनिटाइज होकर ही कॉलोनी में प्रवेश कर पाए. विशेष बात यह है कि इस सैनिटाइजिंग चेंबर में वाहन के साथ ही प्रवेश किया जा सकता है.

जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में स्थित नंदपुरी कॉलोनी के निवासियों ने अपनी कॉलोनी के 15 गेटों को बंद करते हुए कॉलोनी के मुख्य गेट पर सैनिटाइजिंग चेंबर स्थापित कर दिया. अब लोग इसी से प्रवेश करके बाहर जा रहे हैं और इसी से अंदर जा रहे हैं. वही, नंदपुरी कॉलोनी में करीब 900 परिवार रहते हैं इस परवाह से बहुत लोगों का कॉलोनी में चलना-फिरना लगा रहता है.

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *