संदिग्धों की हॉटस्पॉट एरिया में करें जांच: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सील करने की कार्रवाई को प्रभावपूर्ण तरीके से जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने सील किए गए क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों की विशेष देख-भाल के लिए कहा है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी के भी कोरोना संदिग्ध होने की शंका पर तुरंत उसका परिक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य स्तर पर बनाई गई 11 दलों का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों के साथ शुक्रवार को लॉकडाउन की आलोचना करते हुए कोरोना को निश्चित अवधि में काबू करने के लिएअधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच किए जाने को आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व सहारनपुर में कोरोना की जांच की सुविधा स्थापित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर जिले में कोरोना की जांच के लिए समयनुसार से सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित करने पर भी जोर दिया।
RANJANA