राज्य सरकारें 15 अप्रैल से शुरू कर देंगी गेहूं की खरीद
राज्य सरकारें लॉकडाउन के कारण से किसानों को परेशानी ना हो और उनकी फसल की खरीद हो सके इसके लिए 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू कर देंगी। साथ ही केंद्र सरकार ने दालें और ऑयल सीड की खरीद के लिए भी राज्य सरकारों को निर्देश दे दिए है। इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार पूरे प्रयास में है कि लॉकडाउन के कारण से किसानो को कतई तकलीफ न हो। उन्होंने कहा कि प्याज की कीमत ना बढ़े इस पर भी हम ध्यान दे रहे है। हम प्रयास कर रहे हैं कि किसानों का प्याज जल्दी से जल्दी मंडी में पहुंच सके।
साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि दलहन और तिलहन की खरीद के लिए पहले राज्य सरकारें सुझाव भेजते थे फिर केंद्र सरकार उसमें इजाजत देती थी। परन्त लॉकडाउन के कारण हमने बिना राज्यों के सुझाव का इंतजार किए आदेश निकाल दिए हैं। वही, राज्य सरकारों से कहा गया है कि 25 प्रतिशत तिलहन और दलहन की खरीद कर लें। उन्होंने् कहा कि राज्य सरकारें गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू कर देंगी। राज्यों से कहा गया है कि खरीद केंद्र अधिक बनाएं इसलिए कि किसानों का एक साथ जमावड़ा ना हो और सामाजिक दूरी का पालन हो।
RANJANA