पीएम मोदी को व्हाइट हाउस ने किया फॉलो
व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया है। मोदी अकेले ऐसे एकमात्र नेता बन गए हैं, जिन्हे व्हाइट हाउस ने फॉलो किया है। दुनिया के किसी अन्य नेता को व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल फॉलो नहीं करता है। बता दे यह व्हाइट हाउस कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है, इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के पर्सनल हैंडल के साथ-साथ व्हाइट हाउस ने पीएमओ इंडिया (@PMOIndia), प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (@rashtrapatibhvn), यूएस एंबेसी इंडिया (@USAndIndia) और इंडिया इन यूएसए (@IndianEmbassyUS) को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।
कोरोना वायरस के भयंकर रूप से लड़ रहे अमेरिका के लिए भारत ने जो सहायता का हाथ बढ़ाया है, उसे इस समय यही याद आ रहा होगा। वही, भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति शुरू की इसलिए तो अब व्हाइट हाउस भी भारत का ‘फॉलोवर’ बन गया है।
RANJANA