आइआइटी भिलाई ने तैयार की पीपीई किट: छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भिलाई ने केवल 350 रुपये मे पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट तैयार कर दी है। बता दे कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों का उपचार कर रहे स्वास्थ्यकर्मी इसका दोबारा भी प्रयोग कर सकते हैं।
मैकेनिकल विभाग ने जो पीपीई किट तैयार की है, उसमें कोरोना वायरस की रोकथाम में सहायक होने का भी दावा किया जा रहा है। संस्थान का कहना है कि हमने जो किट बनाई है, उसे एक बार प्रयोग करने के बाद दूसरी बार भी प्रयोग कर सकते हैं। आइआइटी भिलाई ने इस किट की जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्रालय को भी दी है। कि इस किट का प्रयोग डॉक्टर, नर्सिग स्टॉफ और विशेषकर ऐसे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, जो कोरोना से संक्रमित रोगियों का उपचार कर रहे हैं, उनके लिए लाभदायक है।
इस किट में एन-95 मॉस्क में प्रयोग होने वाला फिल्टर लगा हुआ है। यह सिर से सीने तक व्यक्ति को ढक कर रख सकती है। यह शुद्घ वायु भीतर जाने देती है और कोरोना वायरस को रोकती है। इसको पहनने पर सांस लेने में किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होती है।
RANJANA