सीएम योगी ने गरीब तथा मजदूरों के खाते में भेजी धनराशि
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में गरीब तथा मजदूरों के खाते में मदद की खातिर बड़ी धनराशि ट्रांसफर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बड़ी सहयता दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोर दल के साथ बैठक के बाद रोज कमा कर जिंदगी गुजारने बाले मजदूर करीब पांच लाख से अधिक लोगों के खाते में डीबीटी के द्वारा से 1000 धनराशि ट्रांसफर की।
इस दौरान सीएम योगी ने नगर विकास विभाग द्वारा पहचाने गए डेली वेज मजदूरी करने वाले कई श्रेणी के स्ट्रीट वेंडर,ऑटो चालक,रिक्शा चालक, ई-रिक्शा चालक,मंडी में मजदूरी करने वाले पल्लेदार आदि को प्रति वयक्ति को एक हजार रुपया की सहायता राशि डीबीटी के द्वारा सहयता राशि मुहैया कराई जायगी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समय कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान हम केंद्र सरकार की तरह प्रदेश के हर गरीब तथा मजदूर को रोजमर्रा उपयोग की वस्तुएं मुहैया कराने के साथ ही आर्थिक सहायता भी मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के सर्वोत्तम स्वास्थ्य को लेकर बेहद मुस्तैद है। इसी क्रम में आज दैनिक वेतन भोगी चार लाख 81 हजार 750 लोगों से अधिक के खातो में 1000 रुपया की धनराशि ट्रांसफर की। बता दे 20 लाख से अधिक लोगों तक इस राशि को पहुंचना हमारा लक्ष्य है।
RANJANA