जयपुर में रामगंज इलाका बना कोरोना वायरस का एपिसेंटर
जयपुर में आज संक्रमण के 115 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसमें रामगंज इलाके के 100 से अधिक संक्रमित हैं। बता दे रामगंज इलाका जयपुर में कोरोना वायरस का एपिसेंटर बना हुआ है। इसी दौरान रामगंज और उससे सटे हुए इलाकों में 15 दिनों से कर्फ्यू लगा था। परंतु, यहां अब संकट समुदाय कोरोना संक्रमण की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच कर्फ्यू की जगह मंगलवार से यहां महाकर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना के संक्रमण का हस्तांतरण रोकने के लिए और अधिक कठोरता की जाएगी। जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या 115 से अधिक हो गयी हैं। रामगंज में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला ओमान से आया व्यक्ति मिला था। अब तक यहां 90 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं|
RANJANA