सरकार ने रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दामों पर रोक लगाने के दिए आदेश
पूरे देश में कोरोना वायरस की महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में कई लोगों ने रोजमर्रा के सामानों की काला बाज़ारी शुरू कर दी है. इस दौरान केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश देते हुए एसेंशियल कमोडिटी एक्ट लागू करने को कहा है. बता दें कि सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद आटा, दाल, बेसन और खाने के तेल की सप्लाई खण्डित होने से इनकी कीमतों में वृद्धि हो गई है. साथ ही गेहूं के आटे का भाव बीते एक हफ्ते में पांच रुपये किलो बढ़ गया है, वही, बेसन के दाम में 10-12 रुपये प्रति किलो का वृद्धि हुई है. इसी के साथ खाने के तेल के दाम में पांच रुपये प्रति किलो तक की वृद्धि हुई है.
केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए निर्देश, गृह सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है.जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए फैसला लेने को कहा है. इसी के साथ ही राज्यों को एसेंशियल कमोडिटी एक्ट लागू करने के निर्देश दिए है.
RANJANA