मौजूदा हालत में लॉकडाउन हटाने के पक्ष में नहीं हैं: राजस्थान सरकार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना वायरस की महामारी के हालात काबू में है। साथ ही उन्होंने बताया, कि करीब पांच करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। गहलोत सरकार वर्तमान स्थिति में लॉकडाउन हटाने की दिशा में नहीं हैं। इस दौरान सीएम ने कहा, कि लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को राज्यों को लॉकडाउन बढ़ाने का अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राज्यों की आर्थिक हालात बहुत खराब है,
इस बीच, गहलोत सरकार ने तब्लीगी जमात की सभा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा या सेवानिवृत जज से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच कराने के बाद उत्तरदायित्व तय हो सकेगा।
RANJANA