भारत बंद के दौरान स्टील कंपनियों की घटी मांग
इस्पात बनाने वाली कंपनियों सेल और टाटा स्टील ने भारत में लॉकडाउन के दौरान घटती मांग से हुई कमी के कारण अपने उत्पादन को करीब 50 प्रतिशत घटाया है. इस दौरान भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड और निजी कंपनी टाटा स्टील की भारत के इस्पात उत्पादन में 20 प्रतिशत साझेदारी है.
सूत्रों के अनुसार सेल और टाटा स्टील ने उत्पादन में लगभग 50 प्रतिशत कमी की है. इन कंपनियों ने यह निर्णय इसलिए किया क्योंकि बंद के बाद बाजार में मांग कम रहने का अंदाजा है और नए खरीदार भी ऑर्डर देने के तैयार नहीं हैं. संयंत्रों में सिर्फ ब्लास्ट फर्नेस और कोक ओवन बैटरी जैसे हिस्से ही काम कर रहे हैं, जिन्हें बंद नहीं किया जा सकता है.
RANJANA