जमात के 145 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआइआर हुई दर्ज: मुंबई
मुंबई में तब्लीगी जमात के 145 से अधिक लोगों के विरुद्ध आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में संगरोध आदेश और सरकार के आधिकारिक प्रतिबंधित आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार होती जा रही है, सूत्रों के अनुसार राज्य में आज 20 से अधिक नये कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें से एक मरीज सांगली, चार पिंपरी-चिंचवाड़, तीन अहमदनगर, दो बुलढाणा, 10 बीएमसी, एक ठाणे और दो नागपुर का है। 20 से अधिक नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 890 तक पहुंच गयी है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर एक चायवाले के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बीएमसी ने सुरक्षा को लेकर पूरे इलाके को बंद कर दिया है। साथ ही पूरे इलाके को कॉन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दे मातोश्री की सुरक्षा में लगे 145 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को भी आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
RANJANA