राम’ ने जीती ट्विटर की जंग, फ़र्ज़ी एकाउंट हुआ बंद
दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर जब से रामायण का पुन:प्रसारण शुरू हुआ है, वही, ट्विटर पर अरुण गोविल नाम से मिलते-जुलते बहुत सारे फ़र्ज़ी खाते बना दिए गये हैं, जिसकी वजह से काफ़ी दुविधा पैदा हो गयी। इस दुविधा को दूर करने के लिए और अपनी सही पहचान बताने के लिए ख़ुद अरुण गोविल को सबके सामने आना पड़ा, जिसके बाद फ़र्ज़ी अकाउंट चलाने वाले ने माफ़ी मांगते हुए एकाउंट का नाम बदल दिया। इसलिए शाम को ट्विटर ने यह एकाउंट ही बंद कर दिया था।
इस दौरान अरुण गोविल ने अपने सही ट्विटर हैंडल @arungovil12 से आज एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके नाम से ट्विटर पर फ़र्ज़ी एकाउंट चलाया जा रहा है। उन्होंने अपने सभी फॉलोअर्स से अनुरोध किया कि वो फ़र्ज़ी हैंडल चलाने वाले से ऐसा ना करने के लिए निवेदन करें। इसके साथ अरुण गोविल ने ट्विटर पर प्रोत्साहन देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यबाद भी अदा किया।
RANJANA