फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने शुरू किया अभ्यास
जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पैदा हुए खतरे के बीच अभ्यास शुरू करके संपूर्ण दुनिया के फुटबॉल प्रशंसकों के लिए ख़ुशी की खबर आई है। कोरोना के दौरान बुंडिशलीगा के मैचों को टाल दिए जाने के बाद यह पहला मौका है इसलिए कि यूरोप की चोटी की टीमों में से एक बायर्न म्यूनिख ने अभ्यास पर लौटने का निर्णय किया। 13 मार्च को जब मैचों का दौर रोका गया था तब बायर्न चार अंक की बढ़ोत्तरी के साथ तालिका में सबसे ऊपर चल रहा था।
इस दौरान बायर्न म्यूनिख ने छोटे-छोटे समूहों में अभ्यास किया है। ऐसा आधिकारिक नीति और संबंधित विभागों के साथ चर्चा की गयी है। वही, अभ्यास सत्र के दौरान खिलाडि़यों ने भौतिक दूरी का ख्याल रखा। वे जब यहां पहुंचे तो उन्होंने एक-दूसरे से हाथ जोड़कर नमस्कार किया। साथ ही उन्होंने किसी को छुआ भी नहीं।
RANJANA