कोरोना से जंग बहुत लंबी, बस हमें जीतना है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थापना दिवस पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण मानव जाति पर खतरा है. कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग बहुत लंबी है, इसलिए ना ही हारना और ना ही थकना है. हमें इस जंग में केवल जीत हासिल करनी है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को हमें जीतकर बाहर निकलना है. जंग में सफलता पाना हमारे खून में हैं और संस्कार में है. उन्होंने आगे कहा, ‘निरंतर सेवा अभियान जारी रखना है। कोरोना योद्धाओं का मानोबल बढ़ाना है। आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाएं।
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच निवेदन करूंगा। सामाजिक संगठनों को भी सहायता के लिया आगे आना होना है। हमारे समीप एक भी गरीब भूखा न रहे। सहायता के लिए जाते वक्त चेहरा जरूर ढकें। फेस मास्क बनाकर लोगों को बांटे। कोरोना फाइटर को धन्यवाद अदा करें। आरोग्य सेतु ऐप के बारे में अधिक से अधिक लोगों को खबर दें। इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करवाएं।’
RANJANA