वैज्ञानिकों ने कोरोना के खात्मे में पाई बड़ी सफलता
विश्वभर में कोरोना वायरस के चलते मचे कोहराम को समाप्त करने में वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल की है और इस वायरस को विश्व में पहले से विकसित एंटी-पैरासाइट मेडिसन से परजीवियों को मारने वाली मेडिसन से लगभग 46 घंटे के अंदर लैब में मार दिया गया. सूत्रों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने लैब में कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिका से इस कोरोना वायरस को लगभग 46 घंटे में ही समाप्त कर दिया है.
शोधकर्ताओं ने पाया कि दुनिया में पहले से ही मौजूद एक एंटी-पैरासाइट मेडिसन परजीवियों को मारने वाली दवा ने कोरोना वायरस को खत्म कर दिया. यह कोरोना वायरस के उपचार की राह में बड़ी सफलता हासिल की है. इससे अब कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए नैदानिक परीक्षण का रास्ता साफ हो सकता, इवरमेक्टिन नाम की यह मेडिसन की केवल एक खुराक कोरोना वायरस समेत सभी वायरल आरएनए को लगभग 46 घंटे में खत्म कर सकता है. यदि मरीज में संक्रमण प्रभाव काम है, तो वायरस 24 घंटे में ही खत्म हो सकता है. इवरनेक्टिन एक ऐसा एंटी-पैरासाइट ड्रग है, जो एचआईवी, डेंगू, इन्फ्लुएंजा और जीका वायरस जैसे अनेक वायरसों के विरुद्ध प्रभावी है.
RANJANA