सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहे: सीएम खट्टर

हरियाणा सरकार ने राज्‍य के लोगों को सामाजिक मीडिया पर प्रसारित की रही अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर झूठी खबरो पर ध्यान न दें। इस तरह की गलत सूचनाओं से समाज में विघटन का संकट उत्पन्न हो जाता है।

इस दौरान सीएम ने संबोधन में कि कोरोना से निपटने के लिए सभी निवासी जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर काम करें। राष्ट्रीय सोच को आगे रखकर समाज में संतुलन बनाए रखें। इसके लिए उन्होंने युवाओं का विशेष रूप से आग्रह किया कि वे अधिक प्रशंसा में सोशल मीडिया पर आई किसी भी खबर को आगे न करें। बिना मजबूत जानकारी के किसी भी जानकारी को आगे करना कानूनी रूप से भी अन्यायपूर्ण है। वही, हरियाणा पुलिस ने वाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोरोना को लेकर गलत खबर, झूठा समाचार व अफवाहें फैलाने के आरोप में 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की गई हैं।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *