14 अप्रैल के बाद निर्णय होगा कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज: रमेश पोखरियाल निशंक
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सरकार भारत में कोरोना वायरस के हालातों की जांच करने के बाद यह फैसला लेगी कि 14 अप्रैल के बाद स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे यह नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्रों और अध्यापकों की रक्षा हमारा पहला उत्तरदायित्व है।
इस दौरान निशंक ने पीटीआइ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हमारे लिए छात्रों और अध्यापकों की रक्षा सबसे पहले है इसके साथ ही हम इस बात का भी पूरा ध्यान रखेंगे कि छात्रों की पढ़ाई की हानि ना हो। साथ ही कहा, हमारे देश में छात्रों की संख्या 34 करोड़ है जो अमेरिका की जनसंख्या से भी अधिक है। हमारे देश का सबसे बड़ा खजाना छात्र है इसलिए छात्रों और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
RANJANA