50 करोड़ लोगों की मुफ्त में होगी कोरोना की जांच और इलाज: सरकार
केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से जंग में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और इलाज आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत किया जाएगा. सरकारी अस्पतालों में पहले से ही कोरोना की जांच और इलाज मुफ्त में किया जा रहा है. अब सरकार की इस योजना के तहत आने वाले 50 करोड़ से अधिक आबादी प्राइवेट लैब्स के द्वारा भी कोरोना का मुफ्त में जांच करा सकेगी. इस योजना के तहत आने वाले अस्पतालों में कोरोना की
परीक्षण और उपचार बिल्कुल मुफ्त होगी.
इसी दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचिबद्ध अस्पताल अपने स्तर पर जांच का लाभ दे सकते हैं. उनके पास किसी अधिकृत जांच सुविधा की सहायता लेने का भी विकल्प होगा. कोरोना की टेस्टिंग इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च के तहत ही होगा. सभी अधिकृत प्राइवेट लैब्स को ICMR के प्रोटोकॉल को फॉलो करना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज भी इस योजना के तहत होगा.
RANJANA