दुकानदार मांग बताएं; तत्काल उपलब्ध होगा जरूरी सामान: सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी खुले बाजार में जरुरी वस्तुओं की उचित उपलब्धता को सुनिश्चित बनाएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुकानदार संबधित अधिकारियों को डिमांड दें, और सरकार तुरंत हर उस वस्तु उपलब्ध करने की कोशिश करेगी, वही, मुख्यमंत्री ने शिमला में अपने निवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कृषि, बागवानी व खाद्य आपूर्ति विभाग को जरुरी वस्तुओं की स्थिति, पौधों की सुरक्षा सामग्री और बागवानी इनपुट के भंडार सुनिश्चित करने संबंधी सुझाव दिए। उन्होने राज्य में शुरू एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के कार्यान्वयन में पंचायती राज संस्थानों की रोल की समीक्षा भी की। साथ ही सीएम ने निगम के डिपो में बफर स्टाक सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा। मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर नजर बनाये रखने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी थोक विक्रेताओं से भी संपर्क करें, इसलिए आपूर्ति प्रभावित न हो सके।

RANJANA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *