सीमित अनुष्ठान के बीच मना रामलला का जन्मोत्सव
संत-धर्माचार्य और डीएम समेत ट्रस्टियों ने सीमित संख्या में घंटा, घड़ियाल व शंख ध्वनि के साथ 492 साल बाद रामलला को अस्थायी मंदिर के भव्य सजे दरबार में जन्मोत्सव मनाया। वही, कोरोना के भय से लॉकडाउन के कारण हर साल लाखों की संख्या आने वाले भक्त इस बार सरयू, रामलला, कनक भवन व हनुमानगढ़ी से आने वाले भक्तों ने दर्शन नहीं कर पाए,
सुप्रीम कोर्ट से आए फैसले के बाद राम जन्मस्थान के यह पहला जन्मोत्सव था। करोड़ों रामभक्तों समेत संत-धर्माचार्य और विश्व हिंदू परिषद की ओर से इसे भव्यता से मनाने का उत्साह और कार्यक्रम तय थे। रामलला का जन्मोत्सव सीमित अनुष्ठान के बीच मनाया गया।
RANJANA