पूरे देश-भर में मिले मोदी को 2700 से ज्यादा उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे देश-भर में मिले 2700 से ज्यादा उपहारों की 14 सितंबर से नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बुधवार को कहा कि इससे मिली राशि को गंगा सफाई पर खर्च किया जाएगा। इसकी नीलामी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए की जाएगी।

आपको बता दे नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट्स एनजीएमए में उपहारों का प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न संगठनों और मुख्यमंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री को कुल 2,772 उपहार दिए गए हैं।

प्रह्लाद पटेल ने कहा. मैं प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। उपहारों के लिए स्मृति चिह्न का न्यूनतम मूल्य 200 और अधिकतम 2.5 लाख रु. है।’’ सिल्क पर बनाई गई मोदी की तस्वीर की कीमत सबसे ज्यादा रखी गई है। इसे सीमत्ती टेक्सटाइल की मालिक बीना कन्नन ने गिफ्ट किया था।

उपहारों में 576 शॉल, 964 अंगवस्त्र, 88 पगड़ी और भारत की विविधता को दर्शाती कई जैकेट्स हैं। मंत्री ने कहा कि एनजीएमए में प्रदर्शित होने वाली नीलामी की वस्तुओं को हर 15 दिनों में बदल दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *